होमहरदोईबच्ची की मौत का मामला: 7 महीने बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ...

बच्ची की मौत का मामला: 7 महीने बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

spot_img

पिहानी/हरदोई: पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लगभग सात महीने बाद एक बच्ची की मौत के मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बूढागांव की रहने वाली अंजू ने गांव के ही रहने वाले सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गत वर्ष अगस्त महीने में जन्माष्टमी का जुलूस निकल रहा था। उसमें उसकी 6 वर्षीय बेटी पैदल चल रही थी।

महिला का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक सौरभ टैक्टर को तेजी व लापरवाही से बिना हॉर्न बजाए चलाते हुए उसकी पुत्री को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसके बाद ट्रैक्टर चालक व उसके दबंग साथियों ने आनन फानन में बिना परिवार के किसी व्यक्ति को साथ लिए उसकी पुत्री को दफना दिया था।

साथ ही धमकी देते हुए कहा कि कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। पुत्री की मौत से वह बीमार पड़ गयी। कुछ ठीक होने के बाद थाने पर गयी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। उच्चाधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद अदालत की शरण ली इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें