हरदोई। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) की बैठक की, वीडियो कांफ्रेंसिंग में अनुपस्थिति होने पर संबंधित ब्लॉक के बीडीओ की ही जवाबदेही तय की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ की अनुपस्थिति पर कड़ा एतराज जताया है।
सीडीओ ने बीडीओ को आदेश दिए हैं कि छुट्टी पर जाने से पहले किसी भी एक एडीओ को लिखित रूप से प्रभार सौंपते हुए इसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी जाए।
- यह भी पढ़ें:
- यूपी बोर्ड में विज्ञान, कला और कामर्स वर्ग हुआ समाप्त
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट, सस्ते में मिलेगा बेस्ट कैमरा फोन
- 85 इंच का Huawei Smart Screen V5 टीवी हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने बताया कि छुट्टी पर जाने की स्थिति में बीडीओ की ओर से लिखित प्रभार नही दिए जाने के कारण वीडियो कांफ्रेंसिंग और बैठकों संबंधित ब्लॉक की अनुपस्थिति रहती है। जिससे न तो विकास कार्यों और अन्य कामों की प्रगति की जानकारी नहीं हो पाती है और न ही ब्लॉक के कर्मचारी कोई सही जवाब नहीं दे पाते हैं।
सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने बताया कि बीडीओ से कहा गया है कि वह अपने अवकाश को स्वीकृत कराने के साथ ही पहले से ही अवकाश अवधि में ब्लाक के सामान्य कार्यों के निपटाने के लिए किसी एडीओ को प्रभार सौंपते हुए नामित करेंगे।