Homeहरदोईगैरहाजिरी पर सीडीओ हुई नाराज, अब बीडीओ की तय होगी जवाबदेही

गैरहाजिरी पर सीडीओ हुई नाराज, अब बीडीओ की तय होगी जवाबदेही

हरदोई। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) की बैठक की, वीडियो कांफ्रेंसिंग में अनुपस्थिति होने पर संबंधित ब्लॉक के बीडीओ की ही जवाबदेही तय की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ की अनुपस्थिति पर कड़ा एतराज जताया है।

सीडीओ ने बीडीओ को आदेश दिए हैं कि छुट्टी पर जाने से पहले किसी भी एक एडीओ को लिखित रूप से प्रभार सौंपते हुए इसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी जाए।

सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने बताया कि छुट्टी पर जाने की स्थिति में बीडीओ की ओर से लिखित प्रभार नही दिए जाने के कारण वीडियो कांफ्रेंसिंग और बैठकों संबंधित ब्लॉक की अनुपस्थिति रहती है। जिससे न तो विकास कार्यों और अन्य कामों की प्रगति की जानकारी नहीं हो पाती है और न ही ब्लॉक के कर्मचारी कोई सही जवाब नहीं दे पाते हैं।

सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने बताया कि बीडीओ से कहा गया है कि वह अपने अवकाश को स्वीकृत कराने के साथ ही पहले से ही अवकाश अवधि में ब्लाक के सामान्य कार्यों के निपटाने के लिए किसी एडीओ को प्रभार सौंपते हुए नामित करेंगे।

यूपी बोर्ड में विज्ञान, कला और कामर्स वर्ग हुआ समाप्त, कक्षा 9 से 12 तक कुल 8 सेमेस्टर में होगी पढ़ाई

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना