Home हरदोई सामुदायिक शौचालय शुरू हुआ नहीं और केयर-टेकर को कर दिया लाखों का...

सामुदायिक शौचालय शुरू हुआ नहीं और केयर-टेकर को कर दिया लाखों का भुगतान, अब होगी वसूली

हरदोई: सामुदायिक शौचालय तो बन गए लेकिन न तो ग्रामीणों को कोई सुविधा मिल रही है और न ही इन्हें चालू किया गया है। इतना ही नहीं शौचालय को क्रियाशील कराए बिना ही केयर-टेकर को भुगतान किया जा रहा है।

जब यह मामला पकड़ में आया तो वीडीओ सहित तीन जिम्मेदारों से जवाब तलब किया गया है। इतना ही नहीं एडीओ को केयर-टेकर से वसूली की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मामला विकास खंड कछौना की ग्राम पंचायत बाण का है जहाँ सामुदायिक शौचालय के क्रियाशील न होने का खुलासा बीडीओ मानवेंद्र शर्मा की ओर से ग्राम चौपाल के बाद किए गए निरीक्षण में हुआ था। जब बीडीओ ने गाँव वालों से इस मामले की जानकारी ली और इसकी पुष्टि हुई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी।

सामुदायिक शौचालय की केयर-टेकर आमावती को भुगतान किए जाने को शासकीय राशि की बीडीओ ने क्षति माना है। उन्होंने प्रभारी एडीओ संतोष, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार और राष्ट्रीय ग्रामीण आजाविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक राजेश कुमार को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

प्रभारी एडीओ को आदेश दिए हैं कि केयर-टेकर को छह हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय और तीन हजार रुपये शौचालय रख-रखाव की राशि की रिकवरी कर रिपोर्ट प्राप्त कराएं।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...