Home हरदोई कोरोना की बढ़ी रफ़्तार, एक दिन 10 नए संक्रमित मिले

कोरोना की बढ़ी रफ़्तार, एक दिन 10 नए संक्रमित मिले

हरदोई: जिले में कोरोना की स्पीड तेज होती जा रही है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में एक दिन में 10 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है।

सीएमओ डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी के अनुसार गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में राम मनोहर लोहिया और प्राइवेट पैथोलॉजी में सात लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इस तरह से एक दिन में 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्ट की गई है। इनमे से 5 महिलाएं है. इस लहर में अब तक 31 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

कौन हुआ कोरोना से संक्रमित

  • इनमें कछौना क्षेत्र के महमूदपुर धतिगड़ा की 35 वर्षीय महिला
  • मल्लावां क्षेत्र के हेरवल की 50 वर्षीय महिला
  • माधौगंज क्षेत्र के गौरा की 45 वर्षीय महिला
  • हरदोई क्षेत्र के आजादनगर की 37 वर्षीय महिला
  • हरदोई क्षेत्र के अशरफ टोला की 43 वर्षीय महिला शामिल हैं।
  • सुरसा क्षेत्र के कौथेलिया का ही 21 वर्षीय पुरुष
  • और माधौगंज क्षेत्र के नेहरू नगर का 45 वर्षीय पुरुष कोविड संक्रमण का शिकार पाया गया है।
  • वहीं, देर शाम को दूसरी लिस्ट में तीन और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...