हरदोई: टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में एक युवक का शव फांसी पर लटकता मिला है। जब घर के बाहर बदबू आना शुरू हुई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो अंदर युवक फांसी पर झूल रहा था। पुलिस का मानना है कि युवक ने कई दिन पहले फांसी लगाई थी।
टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव रहने वाले 28 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र सतगुर के घर से आज सुबह बदबू आने से आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तुड़वाकर मकान के अंदर घुसी तो विपिन फांसी पर लटका हुआ मिला।
एक हफ्ते पहले ही दिल्ली से आया था विपिन
मिली जानकारी के अनुसार मृतक विपिन दिल्ली में रहकर काम करता था और अभी कुछ दिन पहले ही गांव आया था, उसकी पत्नी व बच्ची दिल्ली में ही है। गाँव के लोगों ने बताया कि जब विपिन आया था तो काफी नाराज था शायद उसका पत्नी से कोई विवाद हुआ था। शायद इसीलिए फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी.
- यह भी पढ़ें:
- New Gen Maruti Swift 2024: नई डिजाइन के साथ मिलेगे शानदार फीचर्स और सुरक्षा, जाने संभावित कीमत
- KTM RC 125 स्पोर्ट बाइक को खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 25 हजार में ले जाएं घर
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। मौके पर सीओ हरियावां व फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव 4-5 दिन पहले का लग रहा है. जाँच के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।