Home हरदोई अज्ञात वाहन की चपेट में आकार बाइक सवार युवक की मौत, लाइसेंस...

अज्ञात वाहन की चपेट में आकार बाइक सवार युवक की मौत, लाइसेंस बनवाने आ रहा था हरदोई

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक हरपालपुर से हरदोई आ रहा था। इसी दौरान बीच में किसी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है।

मृतक की पहचान रिंकू पुत्र रामबक्स के रूप में हुई है और हरपालपुर थाना क्षेत्र के महितापुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय

मिली जानकारी के अनुसार सांडी थाना क्षेत्र के चचरापुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार चपेट में आ गया। इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि युवक हरपालपुर से हरदोई आरटीओ कार्यालय लाइसेंस बनवाने जा रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की शादी हो चुकी थी और तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा है। जिनका रो- रोकर बुरा हाल है। परिवार के मुखिया की मौत से हंसता- खेलता परिवार उजड़ गया है।

सांडी पुलिस ने बताया कि मृतक रिंकू हरपालपुर से हरदोई लाइसेंस बनवाने जा रहा था। इसी दौरान वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी। उसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।