Homeहरदोईहरदोई में तेजी से फैल रहा डेंगू, अब तक 181 रोगी मिले

हरदोई में तेजी से फैल रहा डेंगू, अब तक 181 रोगी मिले

हरदोई। हरदोई जिले में डेंगू बड़ी तेजी से अपने पैर जमा रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में हरदोई शहर के मोहल्ला आजादनगर, बिलग्राम चुंगी, बावन चुंगी, रेलवेगंज, चंदीपुरवा व राधानगर में 8 लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में अब डेंगू सक्रमितों की संख्या 181 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बचाव के लिए घरों की जांच कर वहां एंटी लार्वा का दवाई छिड़काव कराया है।

सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को जो रिपोर्ट आई है उसमे आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनके बाद अब तक डेंगू के 181 रोगी मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि जहाँ भी डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम ने जिले के 738 घरों का निरीक्षण किया है। जिनमे से चार घरों में डेगू मच्छरों का लार्वा मिला है। टीम ने 2,513 कंटेनरों की भी जांच की है।



सीएमओ ने बताया लार्वा मिलने वाले घरों क मालिकों को नोटिस जारी की गई है। जिसमे कहा गया है कि घरों व आसपास साफ-सफाई रखें और कूलर व फ्रिज में साफ पानी जमा न होने दें।

डेंगू बुखार के लक्षण:

  • अचानक तेज बुखार
  • गंभीर सिरदर्द
  • जोड़ों और मांसपेशियों में गंभीर दर्द
  • आँखों के पीछे दर्द
  • सूजी हुई लिम्फ ग्रंथियां
  • जी मिचलाना
  • उल्टी करना
  • खुजली
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें