Homeहरदोईजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक, खराब प्रगति...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक, खराब प्रगति पर जतायी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अवशेष सैम व मैम बच्चों के परिवार में राशन कार्ड सुनिश्चित कर बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा सभी इच्छुक परिवारों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराये जाए। सभी सैम व मैम बच्चों वाले परिवारों में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित अवशेष कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जायें।

जिलाधिकारी ने खराब प्रगति पर विकास खण्डों से नाराजगी जतायी। उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप पर पात्र बच्चों व धात्री महिलाओं की फीडिंग का कार्य जल्द पूर्ण करें। जिन ग्रामों में प्राथमिक विद्यालय में स्थान की उपलब्धता है और आंगनबाड़ी केंद्र किराये पर चल रहे हैं वहां इन्हें विद्यालयों में स्थानांतरित करें।

ऑपरेशन कायाकल्प में अवशेष केन्द्रों को पूरी तरह से आच्छादित किया जाए। विद्यालय इस अवसर पर पीडी गजेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना