हरदोई: नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी एस पी सिंह तथा एसपी राजेश द्विवेदी ने शाहाबाद नगरीय निकाय निर्वाचन में पोलिंग पार्टी रवानगी तथा मतगणना कराने हेतु गल्ला मंडी शाहाबाद तथा नालंदा शिक्षण संस्थान विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार तथा सीओ शाहाबाद को निर्देश दिये कि धान खरीद के कारण मंडी में जगह न होने पर उक्त विद्यालय की व्यवस्थाओं को देख लें और उचित होगा तो मतगणना के लिए उक्त विद्यालय का अधिग्रहण किया जायेगा।
- यह भी पढ़ें:
- डीएम के तेवर हुए सख्त, कहा, शिकायतों का निस्तारण अगले समाधान दिवस से पहले हर हाल में होना चाहिए
- मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित रहने पर ए0डी0ओ0 समाज कल्याण का वेतन रोका