हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण वाली सभी दवाओं के स्टाक का विवरण तलब किया।
दवा विक्रेताओं से ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि वह 2 दिन के अंदर प्रतिबंधित की गई इन दवाओं के स्टाक की सूची तैयार कर ले और थोक विक्रेताओं को वापस कर दें। थोक विक्रेता सीधे कंपनियों को अथवा डिस्ट्रीब्यूटर को इन सभी दवाओं की वापसी सुनिश्चित करके उनको सूचित करें तथा वापसी की स्लिप भी दिखाएं। ड्रग इंस्पेक्टर ने चेतावनी भी दी कि प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाओं की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोक दें।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत
- Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत
उल्लेखनीय है कि अनेक परीक्षणों के बाद यह पाया गया कि इन 14 दवाओं के कांबिनेशन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
केंद्र सरकार ने इन कांबिनेशन पर लगाया प्रतिबंध
निमेसुलाइड, पैरासिटामोल डिसपर्सिबल टैब एमोक्सोलीन, ब्रोमहेक्साइन फोल्कोडाइन, प्रोमेथेजीन क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, डीक्ट्रोमेथोरफेन, गुआफेनेसिन, अमोनियम क्लोराइड, मेंथोल अमोनियम क्लोराइड, ब्रोमहेक्साइन, डेक्सट्रोमेथोर्फान क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, कोडीन सीरप ब्रोमहेक्साइन, डीक्ट्रोमेथोरफेन, अमोनियम क्लोराइड, मेंथोल डीक्ट्रोमेथोरफेन, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, गुआफेनेसिन, अमोनियम क्लोराइड पैरासिटामोल, ब्रोमहेक्साइन, फेनइलफ्राइन, क्लोरफेनिरेमाइन, गुआफेनेसिन सेलबुटामोल, ब्रोमहेक्साइन क्लोरफेनिरेमाइन, कोडीन फास्फेट, मेंथोल सीरप फिनटोएन, फिनोबार्बीटोन सोडियम अमोनियम क्लोराइड, सोडियम साइट्रेट, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, मेंथोल सीरप सल्बुटामोल, हायड्रोक्सीथाइल थियोफिललाइन, ब्रोमहेक्साइन.