हरदोई: जिले के मल्लावां क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर काट कर चोर नकदी और शराब की बोतलें चुरा ले गए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. लेकिन अभी चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के गंज जलालाबाद चौकी में पड़ने वाले अटवारा चकोला में उन्नाव जिले के थाना बांगरमऊ अंतर्गत ग्राम भिखारीपुर रूल्ल की रहने वाली अनीता यादव की अंग्रेजी शराब की दुकान है। जिसमें चोरों ने शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
अनीता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि चोरों ने दुकान का शटर काटकर दुकान में रखे करीब 15,000 रुपए की नगदी व दुकान के समस्त कागजात व दुकान से विदेशी शराब की ब्लेंडर प्राइड की 25 आधा, आईबी की 50 पौवा, आरएस की 13 बोतल, 8 अद्धा, बकार्डी रम के पीएम 8 की 26 अद्धा, 48 पौवा, ओल्ड मंक की 14 बोतल, चोर उठा ले गए। शराब की कुल कीमत 75 से 80,000 रुपए की बताई है.
- यह भी पढ़ें:
- चार कैमरे के साथ POCO F6 मचाने आ रहा है तहलका, जाने स्पेसिफिकेशन
- Honor 100 Pro, 50MP फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
- सुहागरात में दुल्हन बनी सगी बहनों ने की ऐसी हरकत…
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
चोरी की घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि तीन चोर दुकान के अंदर प्रवेश करने के बाद शराब की बोतलों को गत्ते में पैक करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अभी किसी भी चोर की गिरफ्तार नहीं कर पाई है।