Homeहरदोईभाई की मौत के बाद सम्पत्ति हड़पने के लिए बनवाए फर्जी कागज,...

भाई की मौत के बाद सम्पत्ति हड़पने के लिए बनवाए फर्जी कागज, भाई समेत 3 पर FIR

हरदोई: भाई की मृत्यु के बाद उसकी सम्पत्ति हथियाने के लिए उसके भाई ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोर्ट में दाखिल कर दिए। जब इसकी भनक मृतक की बेटी को हुई तो उसने इस फर्जीवाड़े से पर्दा उठाया। कोर्ट के आदेश पर मृतक के भाई समेत तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

हरियावां थाने के बेलाकपुर रहने वाले नरेश की 6 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। नरेश की पुत्री अनूपी ने बताया कि उसके चाचा चेतराम ने गांव के ही रहने वाले शिशुपाल और महेश के साथ मिलकर उसके पिता की सम्पत्ति हड़पने का प्रयास किया।

अनूपी ने बताया कि वह पिता की सम्पत्ति की इकलौती वारिस है। चाचा ने उसके जन्मतिथि व पता से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोर्ट में दाखिल कर दिए। उसे इन सब की जानकारी गांव वालों से हुई। इसके बाद use कोर्ट का सहारा लेना पड़ा.

हरियावां एसओ केके यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चेतराम समेत तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना