Homeहरदोईकटिया डालकर बिजली चोरी करने पर 107 लोगो पर एफआईआर, 913 उपभोक्ताओं...

कटिया डालकर बिजली चोरी करने पर 107 लोगो पर एफआईआर, 913 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी कटे

हरदोई। बिजली विभाग ने बकाया बिल ना जमा करने पर 913 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे दिए. इसके साथ ही बिजली चोरी करने पर 107 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। आपको बता दें इस बिजली विभाग वसूली और बिजली चोरों के खिलाफ शहर में अभियान चला रहा है।

बिजली विभाग की ओर से भोर सुबह की गई अचानक चेकिंग में 52 लोग कटिया डाल कर बिजली चोरी करते मिले। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।इसके साथ ही बकाया बिल जमा न करने पर काटे गए कनेक्शनों की भी जांच की गई। इसमें 55 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चलते मिले। इस पर उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इसके अलावा बकाया बिल जमा न करने पर जनवरी में अब तक 913 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं।
मंगलवार को अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र यादव और उपखंड अधिकारी केपी सिंह ने रद्घेपुरवा और कौढ़ा में बकाये में काटे गए कनेक्शनों की जांच की। इसमें एक उपभोक्ता का कनेक्शन चलता मिला।

उपभोक्ताओं की ओर से बकाया बिल जमा करने की जानकारी दी गई। उपखंड अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि शहर में लगातार अभियान जारी है और जो भी कटे कनेक्शन चलते मिलेंगें। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कटे कनेक्शन चलने के लिए क्षेत्र के लाइनमैन की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना