Homeहरदोईधारा 144 के उल्लंघन में चार गिरफ्तार, 30 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट

धारा 144 के उल्लंघन में चार गिरफ्तार, 30 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट

बघौली/हरदोई: पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है यहां काफी तादाद में लोग मौजूद थे, पुलिस के पहुचते ही भाग निकले। मामले में चार लोगो को नामजद किया गया साथ ही समेत 30 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है

दरोगा सूरज पाल सिंह के अनुसार वह हमराह आरक्षी राहुल सरोज, सुशील कुमार, दिलीप यादव व महिला सिपाही भावना भारती के साथ कस्बे में मौजूद थे। मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल में काफी लोग इकट्ठा होकर एक धर्म विशेष का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह धारा 144 का उल्लंघन है। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पकड़े गए चार नामजद समेत 30 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि अन्य अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना