बघौली/हरदोई: पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है यहां काफी तादाद में लोग मौजूद थे, पुलिस के पहुचते ही भाग निकले। मामले में चार लोगो को नामजद किया गया साथ ही समेत 30 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है
दरोगा सूरज पाल सिंह के अनुसार वह हमराह आरक्षी राहुल सरोज, सुशील कुमार, दिलीप यादव व महिला सिपाही भावना भारती के साथ कस्बे में मौजूद थे। मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल में काफी लोग इकट्ठा होकर एक धर्म विशेष का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
- यह भी पढ़ें –
- नई संसद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023
उन्होंने बताया कि यह धारा 144 का उल्लंघन है। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पकड़े गए चार नामजद समेत 30 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि अन्य अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।