Homeहरदोईहरदोई से लापता हुई 9वीं कक्षा की लड़कियां, इंदौर में मिलीं

हरदोई से लापता हुई 9वीं कक्षा की लड़कियां, इंदौर में मिलीं

हरदोई/HDI Bharat: पेपर देने गई लड़कियां जब घर नही पहुंची तो घर में अफरा तफरी मच गयी. काफी खोजबीन की गयी लेकिन लड़कियों का कुछ पता नहीं चल रहा था.  तभी सोशल मीडिया परिवार वालों के लिए भगवन बन गया और उसकी की मदद से गायब बालिकाओं को इंदौर में खोज लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई के मोहल्ला गिप्सनगंज के रहने वाले आशुतोष की बेटी शिवांगी और बावन चुंगी की रहने वाली स्नेहा दोनों नगर के ही एक इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा है। गुरुवार की सुबह दोनों परीक्षा देने के लिए घर से निकली, लेकिन छुट्टी होने के काफी देर बाद भी दोनों घर नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें –

तो घर वालों को चिंता हुयी तो फिर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी। कालेज के सामने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो उसमे दोनों छात्राए वहां होकर जा रहीं हैं।  जब खबर सोशल मीडिया पर फैली तो इसके माध्यम से यह खबर इंदौर तक पहुँच गयी और वहां से किसी ने परिजनों को सूचित किया कि लड़कियां वहां है। इस पर घर वाले लड़कियों को ले जाने के लिए इंदौर रवाना हो गए।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना