हरदोई: बिलग्राम तहसील क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में हाथ साफ कर दिया साथ ही लगे डीवीआर भी ले गए हैं ताकि कोई सबूत न मिले। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी आशीष कुमार पुत्र बाबूलाल ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी राघवपुर रोड स्थित आर्यन इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है। जहां पर बीती रात अज्ञात चोर उसके छत पर लगे जीने का ताला तोड़कर घर में घुस गए.
- यह भी पढ़ें:
- पुलिस ने अवैध खनन करते जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज
- भाभी ने देवर से की शादी, देवर के मना करने पर पहुंची थी थाने
- परीक्षा केन्द्र पर गड़बड़ी करने वाले सीधे जेल जायेगे: जिलाधिकारी
- वाह विधायक जी: जेल में भी पत्नी के साथ घर की तरह रहता था विधायक अब्बास अंसारी
उसके बाद अन्दर से ही दुकान का भी ताला तोड़कर अंदर रखें इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एलईडी टीवी, कंसील्ड लाइट, पंखा, इंडक्शन, सहित वायरिंग का तार चोरी कर ले गए हैं कोई सबूत न मिले इसके लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। आशीष ने बताया लगभग साढ़े 9 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। इस मामले में कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया घटना की जानकारी हुई है। जांच पड़ताल की जा रही। मामला संदिग्ध लग रहा है।