हरदोई। प्रदेश सरकार परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी योजना के तहत नगर क्षेत्र समेत हरदोई तहसील के पांचों विकासखंड के 50 परिषदीय विद्यालयों जल्द ही स्मार्ट क्लास बनाये जाएंगे। बताया जा रहा है विभागीय प्रयासों को और गति देने के लिए विधायक निधि से विद्यालयों में काम कराया जाएगा। नोडल विभाग डीआरडीए ने काम कराए जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के शिक्षा विभाग के प्रयासों को पंख लगने वाले है। सदर विधायक एवम मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर, एलईडी टीवी व अन्य उपकरण प्राप्त कराए जाने के लिए राशि दिए जाने का प्रस्ताव दिया है।
- यह भी पढ़ें:
- 7 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकोंं को 12 से 25 अक्तूबर तक मिलेगा फ्री राशन
- शराब का पौवा वापस नहीं किया तो कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) को इस्टीमेट व काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है स्मार्ट क्लास पर करीब 25 लाख का खर्च आने का अनुमान है।
स्मार्ट क्लास में ओपीएस सहित फ्लैट पैनल (टेलीविज़न) 75 इंच, वायरलेस की-बोर्ड व माउस, यूपीएस, वाईफाई डेटा कार्ड मॉडल, एचडी वेब कैमरा दिया जायेगा.
किस विकास खंड को कितने मिले स्मार्ट क्लास
- नगर क्षेत्र = 9
- सुरसा = 6
- बावन = 20
- हरियावां = 8
- टड़ियावां = 5
- अहिरोरी = 2
गजेंद्र तिवारी (नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक) ने बताया कि जैसे ही इस्टीमेट प्राप्त होगा पहली किस्त जारी कर दी जाएगी।