हरदोई: गजानन सेवा समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले गणेश महोत्सव का आज से शुभारंभ गया है। विघ्नहर्ता और भगवान शिव और माँ पार्वती के लाडले गणेश जी के उत्सव की शुरुआत आज धूमधाम से हुई। शहर भर में शोभा यात्रा निकाली गई।
इस शोभा यात्रा की शुरुआत बंसी नगर से हुई इसके बाद प्रमुख चौराहों से होते हुए शोभायात्रा बंसी नगर में जाकर इसका समापन हुआ। इसके साथ ही वैदिक मंत्रों द्वारा भगवान गजानन की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना के पश्चात श्री सुंदर कांड समिति अशराफ टोला ने संगीतमयी सुंदर कांड का आयोजन किया।
- यह भी पढ़ें:
- CDO ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (APO) का रोका वेतन, जाने वजह
- गणेश चतुर्थी के अवसर पर Vivo Y100 और Y100A स्मार्टफोन पर बम्पर छूट, जाने नई कीमत
- Realme Narzo 60x 5G फोन को सस्ते में खरीदने का कल शानदार मौका, ऐसे उठाएं फायदा
6 दिवसीय होता है गणेश महोत्सव का आयोजन
कार्यक्रम के आयोजक मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से लगातार गणेश चतुर्थी के मौके से गणेश महोत्सव का 6 दिवसीय आयोजन किया जाता है और यह 12वां गणेश महोत्सव है, जिसमें जनपद भर के लोग हर्षोल्लास के साथ शामिल होते हैं। इस मौके पर संजीव रस्तोगी अनुपम पांडे, मनीष मिश्र, प्रभाकर पाठक राज मोहन पाण्डेय जे के सेठ नीरज शुक्ला, भानु सिंह, अलोकिता श्रीवास्तव, दिव्यांशी, वैस्णवी त्रिपाठी अभिलाष गुप्ता, बालाजी कैटर्स, आशू गुप्ता, अमित शुक्ला, आदि शामिल रहे।