Homeहरदोईहरदोई: निकाय चुनाव के लिए 87 निर्वाचन अधिकारी व 149 सहायक नोडल...

हरदोई: निकाय चुनाव के लिए 87 निर्वाचन अधिकारी व 149 सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

हरदोई: जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद में नगर पंचायत एवं नगरीय निकाय के अध्यक्ष व सदस्य के पदों पर सामान्य निर्वाचन 2022 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित पीडब्लूडी, राष्ट्रीय जल प्रबंधन, वन, सहकारिता, चकबन्दी, सांख्यिकी, डीआरडीए आदि विभाग के कुल 87 अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि नोडल अधिकारियों के कार्यो में सहयोग हेतु समस्त तहसीदार, सभी निर्माण विभाग, नलकूप के अवर अभियंता, लेखा व ज्येष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, खाद्याद सुरक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, सीडीपीओ, राज्य कर अधिकारी तथा गन्ना विभाग के गन्ना विकास निरीक्षकों आदि विभाग के कुल 149 कर्मचारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है.

27 नवम्बर को निर्वाचन अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों का होगा प्रशिक्षण

सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को 27 नवम्बर 2022 को रसखान प्रेक्षागृह में प्रातः 11 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्धारित तिथि पर समय से रसखान प्रेक्षागृह पहुंचकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़