हरदोई। शाहाबाद में सीएचसी के निकट बाइक सवार लुटेरे बाजार जा रही आशा कार्यकर्ता महिला के कुंडल नोचकर भाग गए। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार दोनों लुटेरे भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली शाहाबाद के नरहाई गांव की रहने वाली सोनी आशा कार्यकर्ता के पद पर तैनात हैं। शाम को सब्जी लेने के लिए अस्पताल के पास से सोनी जा रही थी। इसी बीच हेलमेट लगाकर बाइक सवार दो लुटेरे आए और अचानक झपट्टा कुंडल नोचकर मारकर फरार हो गए। सोनी जब तक कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे रफूचक्कर हो चुके थे।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। लोगों के अनुसार बाइक सवार लुटेरे अल्हापुर की ओर गए थे। कोतवाल सुरेश मिश्रा के अनुसार मामले की जाँच की जा रही है, जल्द ही लूटेरे पकड़े जायेगें।