Home हरदोई हरदोई: CDO आकांक्षा राना ने विकास खण्ड अहिरोरी का किया निरीक्षण

हरदोई: CDO आकांक्षा राना ने विकास खण्ड अहिरोरी का किया निरीक्षण

हरदोई: आज मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने विकास खण्ड कार्यालय अहिरोरी का निरीक्षण किया. इसके बाद CDO मनरेगान्तर्गत निर्माणाधीन ग्रामीण खेल मैदान, अहिरोरी, अपनी वाटिका परसरपुर एवं अपनी वाटिका कराही व सामुदायिक शौचालय कराही व ग्राम पंचायत सचिवालय खाड़ाखेडा का भी निरीक्षण किया गया।

विकास खण्ड कार्यालय अहिरोरी के परिसर का निरीक्षण करते हए परिसर के जीर्ण-शीर्ण भवनों की नीलामी कराकर निस्तारण के निर्देश दिये साथ ही सभागार के सुन्दरीकरण एवं कार्यालय परिसर की रंगाई-पुताई के निर्देश दिये। CDO ने विभिन्न अभिलेखो का निरीक्षण किया तथा सर्विस बुक में कर्मचारी की फेमली फोटो न चस्पा पाये जाने पर उजैर सिद्धीकी, वरिष्ठ सहायक को कड़ी चेतावनी देते हुए तीन दिन में कर्मचारियों के फोटोग्राफ सर्विस बुक पर चस्पा करने के निर्देश दिये।

साथ ही CDO आकांक्षा राना ने ब्लाक स्तर पर कटौती की गयी जी0एस0टी0 एवं टी0डी0एस0 की धनराशि विभाग को न जमा करने पर नवीन श्रीवास्तव लेखाकार को चेेतवानी देते हुए प्रत्येक माह की 07 तारीख को जी0एस0टी एवं टी0डी0एस0 की धनराशि जमा करते हुए 10 तारीख तक रिटर्न दाखिल करने के निर्देश दिये अन्यथा की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

मनरेगा की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने लंबित भुगतान तत्काल करवाने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी पंकज यादव एव ए0पी0ओ0 एस0पी0 सिंह को दिये। एन0आर0एल0एम0 की समीक्षा करते हुए समूहों के खाता न खुलवाने एवं स्टार्टअप का प्रपोजल न भिजवाने हेतु उत्तरदायी ब्लाक मिशन मैनेजर को लिखित रूप से चेतावनी जारी करने व 03 दिन में खाते खुलवाने व स्टार्टअप का प्रपोजल भिजवाने के निर्देश दिये. अन्यथा की स्थिति में संबंधित बी0एम0एम0 के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने के निर्देश उपायुक्त, स्वतः रोजगार को दिये गये।

स्वच्छ शौचालय कराही का रख-रखाव उत्कृष्ट श्रेणी का पाये जाने पर केयर टेकर को सम्मानित करते हुए प्रशसा पत्र दिया गया

उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अपनी वाटिका परसरपुर एवं कराही का निरीक्षण किया गया दोनो जगह वाटिकाओं का रख-रखाव संतोषजनक पाये जाने पर परसपुर के सचिव व कराही के रोजगार सेवक श्री सुरेश चन्द्र की प्रशंसा की तथा रोजगार सेवक को अलग से प्रशंसा पत्र जारी किया गया। साथ ही स्वच्छ शौचालय कराही का रख-रखाव उत्कृष्ट श्रेणी का पाये जाने पर केयर टेकर धन्नो को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए प्रशसा पत्र दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने विकास खण्ड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक कर विकास कार्यों में गतिशीलता प्रदान करने के निर्देश दिये गये साथ ही केयर टेकर का भुगतान न करने हेतु अहिरोरी के ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करवाने के निर्देश सहायक विकास अधिकारी, पंचायत प्रमोद कुमार को दिये गये।

निरीक्षण के समय ब्लाक मुख्यालय पर समस्त लिपिक, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व प्रमुख क्षेत्र पंचायत धर्मवीर सिंह पन्ने के साथ ही कार्यक्रम अधिकारी पंकज यादव व संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी बृजेश मिश्र उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...