हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आकांक्षा राना ने विकास खण्ड कार्यालय भरखनी का निरीक्षण किया। विकास खण्ड परिसर में ध्वस्त इमारत का मलवा अनिस्तारित परिसर में पड़ा हुआ तथा परिसर का उक्त भाग अत्यंत ही अस्त-व्यस्त पाया गया तथा बड़ी-बड़ी घास खड़ी हुई थी
CDO द्वारा निरिक्षण की जानकारी पहले से होने के बाबजूद खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी द्वारा विकास खण्ड के सुन्दरीकरण, साफ-सफाई हेतु कोई प्रयास नहीं किया, अतः विकास खण्ड स्तर पर व्याप्त अव्यवस्था के कारण निरीक्षण की कार्यवाही CDO ने स्थगित कर दी तथा अखिलेष प्रताप सिंह, सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां हरदोई/खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी का माह नवम्बर, 2022 का वेतन तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया.
CDO आकांक्षा राना ने 1 दिसम्बर, 2022 तक यथानिर्दिष्ट कार्यवाही करते हुए अनुपालन से फोटोयुक्त आख्या सहित अवगत कराये आदेश दिया ताकि पुनः निरीक्षण की तिथि निर्धारित की जा सके।
इसके साथ ही CDO आकांक्षा राना ने ध्वस्त इमारत का मलवा तथा बड़ी-बड़ी घास को हटवाकर उसे सुसज्जित कराकर वाटिका के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी, भरखनी को दिये ।
- यह भी पढ़ें:
- किशोरी को जबरन अगवाकर जिम में सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी हिरासत में
- हरदोई: अब निःशुल्क बनेगें आधार कार्ड, अपडेट कराना है तो देने होंगे रुपये
- डीएम के तेवर हुए सख्त, कहा, शिकायतों का निस्तारण अगले समाधान दिवस से पहले हर हाल में होना चाहिए