होमहरदोईहरदोई: कोरोना की सुपर फास्ट स्पीड, छात्रा समेत 9 मरीज संक्रमित

हरदोई: कोरोना की सुपर फास्ट स्पीड, छात्रा समेत 9 मरीज संक्रमित

हरदोई। जिले में कोरोना की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा समेत नौ लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

सीएमओ डॉ. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा कोरोना से संक्रमित पाई गई है। सीएमओ ने बताया कि इसके साथ ही कछौना के गौसगंज में एक व्यक्ति, बेहंदर के हेवली में एक महिला,कछौना के हरदेवन खेड़ा में एक पुरुष, संडीला के उमर ताली में 2 महिला संक्रमित पाई गई।

यह भी पढ़ें: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

इसके साथ ही बिलग्राम के बघियारी में एक पुरुष, पैदापुर में एक पुरुष के साथ मल्लावां के परमीफुलई में एक पुरुष संक्रमित पाया गया है।

जिले में CORONA वायरस लोगों को रोज अपने चपेटे में ले रहा है। धीरे धीरे मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच चुकी है। फिर भी जिले में कोरोना के नियम तार-तार हो रहे हैं। वही, जिम्मेदारों की ओर से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें