हरदोई: जिले के टंडियावा थाना क्षेत्र से फिर एक बार मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने है. हरिहरपुर में पुरानी बाजार के निकट गन्ने के खेत में बुधवार को एक नवजात का शव पड़ा मिला। हरिहरपुर के विजय सिंह यादव बुधवार की सुबह अपने गन्ने के खेत के गन्ने की छिलाई के लिए मजदूरों को साथ लेकर जा रहे थे।
उसी दौरान रास्ते में उनको एक नवजात का शव पड़ा मिला। विजय सिंह ने इसकी पुलिस का सूचना दी। नवजात के शव मिलने की सूचना पर वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। सभी उस अभागिन माँ को कोस रहे थे. एसआई संतोष कुमार व सिपाही अशोक रावत मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- यह भी पढ़ें:
- बिना नक्शा मकान बनाना पड़ा महंगा, 4 मकानों को ध्वस्त करने का आदेश
- दबंगों ने 2 सिपाहियों को लाठी-डंडे से पीटा
- UP पुलिस के लिए बुरी खबर