Home हरदोई हरदोई: यातायात पुलिस बूथ में लटकता मिला ट्रैफिक सिपाही का शव

हरदोई: यातायात पुलिस बूथ में लटकता मिला ट्रैफिक सिपाही का शव

हरदोई: शहर के सोल्जर बोर्ड चौराहे पर बने यातायात पुलिस बूथ के अंदर ट्रैफिक में तैनात एक सिपाही का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

आपको बता दें शहर कोतवाली के सोल्जर बोर्ड चौराहे पर लोहे का बना यातायात पुलिस बूथ संचालित किया जा रहा है। बुधवार सुबह जब पुलिस बूथ खोला गया तो अन्दर का नजारा देख सभी हैरान हो गए क्योंकि अंदर यातायात में तैनात सिपाही अशोक कुमार यादव का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। अशोक कुमार यादव हरदोई में तैनात था और वह जनपद देवरिया का रहने वाला था।

मामले की सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र, सीओ सिटी/यातायात विनोद द्विवेदी शहर कोतवाल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...