हरदोई। कटियारी क्षेत्र के लोगों को लिए खुशखबरी है जल्द ही उन्हें चार पुलों की सौगात मिलने वाली है। सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रस्ताव पर शासन ने 4 पुलों के निर्माण के लिए 4085 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है। इन चारों पुलों के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है।
आपको बता दें कटियारी क्षेत्र में गंगा, रामगंगा और गर्रा सहित पांच नदियां बहती हैं। बारिश के मौसम में नदियों में पुल न होने के कारण कटियारी क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने बुधवार को बताया कि इन चार पुलों के निर्माण से करीब 50 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। कटियारी क्षेत्र के इन गांवों को संपर्क मार्गों से जोड़ने वाले मार्गों पर पड़ने वाली नदियों पर पुलों के निर्माण के लिए वह काफी समय से प्रयासरत थे। इसके लिए वह मुख्यमंत्री से भी मिले थे।
उन्होंने बताया कि इस बार कटियारी क्षेत्र के चार पुलों नेवादा रामपुर-मझियारा संपर्क मार्ग पर गर्रा नदी पर, खरगपुर तिराहे से बेहटा रमपुरा मार्ग पर गंभीरी नदी पर, खद्दीपुर चैनसिंह और मुर्चाबाग से सीढ़ेपुर मार्ग पर पुल के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। पुल बनने से बरसात में ब्लॉक और तहसील मुख्यालय का संपर्क अब नहीं टूटेगा।
विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने बताया कि नोनखारा के निकट गर्रा नदी पर पुल बनने से क्षेत्र के सब्जी और फूलों की खेती करने वाले किसानों का बिलग्राम और कन्नौज से सीधा संपर्क हो जायेगा। पुलों के बनने से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साधन भी सुलभ हो सकेंगे।
- कहाँ पुल बनेंगे
- नोनखारा के पास नेवादा रामपुर-मझियारा संपर्क मार्ग पर गर्रा नदी पर करीब 500 मीटर लंबाई का पुल लागत 38.77 करोड़
- खरगपुर तिराहे से बेहटा रमपुरा मार्ग पर गंभीरी नदी पर पुल का निर्माण लागत 1.30 करोड़
- खद्दीपुर चैनसिंह मार्ग पर पुल का निर्माण लागत 39 लाख
- मुर्चाबाग से सीढ़ेपुर मार्ग पर पुल का निर्माण लागत 39 लाख
- यह भी पढ़ें:
- नगर निकाय चुनाव: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूपी सरकार को बड़ी राहत
- Hardoi news: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की राजस्व एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक
- Hardoi News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, युवती की गला दबाकर की गई थी हत्या, दरिंदो ने प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था