होमहरदोईनगर निकाय चुनाव परिणाम: हरदोई सदर से भाजपा के सुखसागर मिश्रा फिर...

नगर निकाय चुनाव परिणाम: हरदोई सदर से भाजपा के सुखसागर मिश्रा फिर जीते, जानें कहां-कहां कौन-कौन जीता

हरदोई: जिले के नगर निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। हरदोई नगर पालिका में सुखसागर मिश्रा मधुर एक बार फिर विजयी हुए हैं। आपको बता दें सुखसागर मिश्रा मधुर पिछली बार समाजवादी पार्टी से नगर निकाय का चुनाव जीते थे और इस बार भाजपा के प्रत्याशी थे।

गोपामऊ में बीजेपी के वली मोहम्मद विजयी रहे तो माधौगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग मिश्रा जीत जीत का परचम फहराया हैं। बेनीगंज में अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार शिवप्यारी विजयी घोषित की गयी है वहीं पाली में सपा के रिजवान खान और पिहानी से सपा की ही प्रत्याशी शाहीन बेगम विजयी रहीं। कुरसठ में भी अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी ने झंडा गाड़ा। यहां सपा प्रत्याशी विद्या देवी जीत गई हैं।

आपको बता दें हरदोई जिले में 5 तहसील और 13 नगरीय निकाय हैं। हरदोई में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को वोट डाले गए थे। यहां 7 नगरपालिका परिषद और 6 नगर पंचायत हैं। जिले में कुल 63 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

नगर पालिका परिषदजीते
हरदोई (UR)सुखसागर मित्र मधुर (BJP)
शाहाबाद (UR)नसरीन बानो (SP)
बिलग्राम (UR)अनिल राठौर (BJP)
पिहानी (UR)शाहीन बेगम (सपा)
सण्डीला (OBC)रईस अंसारी (सपा)
सांडी (OBC)रामजी गुप्ता (बसपा)
मल्लाबां (OBCW)तबस्सुम (निर्दलीय)
नगर पंचायत चुनावजीते
गोपामऊ (UG)वली मोहम्मद (BJP)
पाली (UG)रिजवान खान (सपा)
माधौगंज (UG)अनुराग मिश्रा (निर्दलीय)
कछौना पतसेनी (UG)राधारमण (BJP)
कुरसठ (OBCW)विद्या देवी (सपा)
बेनीगंज (SCW)शिवप्यारी (BJP)
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें