Hardoi News: सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
सवायजपुर कोतवाली के गौरखेड़ा रहने वाले 32 वर्षीय मुरारी लाल पुत्र राम औतार शुक्रवार रात आठ बजे दवा खरीदने पैदल निकला था। कटरा- बिल्हौर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में मुरारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए परिजन फर्रुखाबाद ले गए।
हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरो ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। मृतक के भाई के अनुसार कानपुर पहुंचने से पहले ही उसके भाई की रास्ते में मौत हो गई। परिजन मृतक का शव गौरखेड़ा ले आए।
शनिवार सुबह सवायजपुर कोतवाली में मृतक के भाई अशर्फी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा जा रहा है और मामले में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- AI फीचर्स वाले Motorola Edge 50 Pro फोन की लॉन्च डेट, फोन की पूरी डिटेल्स यहाँ जाने
- Hardoi news: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत