Home हरदोई Hardoi News: आकस्मिक मृत्यु पर तीन प्रधान समेत 7 आश्रितों को मिलेंगे...

Hardoi News: आकस्मिक मृत्यु पर तीन प्रधान समेत 7 आश्रितों को मिलेंगे 45 लाख रुपये

हरदोई/HDI Bharat: पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों की आकस्मिक मृत्यु पर तीन प्रधान समेत 7 प्रतिनिधियों के आश्रितों को 45 लाख रुपये दिए जायेगे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस पर स्वीकृति दे दी है। उत्तर प्रदेश पंचायत कल्याण कोष ने हरदोई में काम करना शुरू कर दिया है।

पंचायतीराज विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश पंचायत कल्याण कोष के क्रियान्वयन के लिए ऑनलाईन पोर्टल भी बनाया गया है। पोर्टल पर ही पंचायत प्रतिनिधियों की आकस्मिक मृत्यु पर आश्रित को आर्थिक मदद के लिए आवेदन की व्यवस्था की गयी है। यहां पर अभी तक प्राप्त आठ आवेदनों में से एक में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट न होने के कारण स्वीकृति नहीं दी गई है।

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने अन्य सात प्रतिनिधियों की आकस्मिक मृत्यु पर अनुमन्य आर्थिक सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। डीपीआरओ को आदेश दिए हैं कि आश्रितों को अनुमन्य राशि उनके खातों में कोषागार के माध्यम से प्राप्त कराई जाए।

आकस्मिक मृत्यु पर आश्रितों को कितनी मिलेगी सहायता

सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया कि पंचायतीराज व्यवस्था में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की आकस्मिक मृत्यु पर स्वीकृति जारी हुई हैं. उन्होंने बताया कि उप्र पंचायत कल्याण कोष में पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि की आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक मदद की व्यवस्था दी गई है। कोष में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान के आश्रित को 10 लाख, सदस्य जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के आश्रित को क्रमश: पांच, तीन और दो लाख की आर्थिक सहायता का प्राविधान किया गया है।

जिन आश्रितों को मिलेगी सहायता

  • भड़वल सलेमपुर के बीडीसी रहे संतोष कुमार कनौजिया
  • नगला भगवान के प्रधान रहे नीलेश कुमार
  • उधरनपुर के प्रधान रहे मंगली
  • बम्हनौहा टिकारा के प्रधान रहे मनीश अली
  • और भदैचा से ग्राम पंचायत सदस्य रहे राजेंद्र
  • पैथापुर परचैया से सदस्य रहीं राधा देवी
  • और बेरियानजीरपुर से सदस्य रहे शिवशंकर के आश्रित को आर्थिक मदद दी जाएगी।
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।