Hardoi News: हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक घर से मिठाई लेने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में वह ट्रक की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकरी के अनुसार कोतवाली संडीला के ग्राम मौलवी खेड़ा रहने वाला 31 वर्षीय लाला पुत्र सोनेलाल घर से मिठाई लेने के लिए निकला था। जैसे ही वो संडीला की कस्बा चौकी के निकट पहुंचा कि तभी एक ट्रक उसको टक्कर मारकर निकल गया।
इस हादसे के बाद आनन फानन में लाला को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक लाला के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सीओ संडीला शिल्पा कुमारी ने बताया कस्बा चौकी के निकट एक हादसा हुआ है, जिसमे एक युवक की मौत हो गई है, ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है अग्रिम विधिक कार्रवाई चल रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: निजी स्कूलों में पढ़ रहे 527 विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेंगे 5-5 हजार रुपये
- Hardoi news: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत