HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी जिंदा जले

Hardoi News: हरदोई में कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी जिंदा जले

Hardoi News: हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में एक बड़ा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी कार के साथ जिन्दा जल गए.

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई-सांडी मार्ग पर बघराई गांव के निकट कार का टायर फट जाने से अनियंत्रित हुयी कार पेड़ से जा टकराई और उसमें आग लग गई। कार में एक युवक और उसकी पत्नी सवार थे जो जिन्दा जल गए। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। पुलिस जांच में जुटी है।



बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए दम्पति आकाश और उसकी पत्नी थी जो कोतवाली देहात इलाके के रद्दे पुरवा के रहने वाले हैं। पुलिस ने कर के नंबर को सर्च करके पीड़ित परिवार को सूचना दी है।

कार में कौन-कौन सा वार था और कहां से आ रहा था। इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने कर के नंबर को सर्च करके पीड़ित परिवार को सूचना दी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें