HomeहरदोईHardoi News: दहेज उत्पीड़न मामले में पति समेत 3 पर मुकदमा दर्ज

Hardoi News: दहेज उत्पीड़न मामले में पति समेत 3 पर मुकदमा दर्ज

Hardoi News: हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता को प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया गया। पीड़ित नवविवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है।

पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर रहने वाली सोनी मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीव के रहने वाले अपूर्व मिश्रा के साथ दो महीने पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के महज एक माह बाद ही सास रचना मिश्रा, ससुर गोपाल उर्फ रावेंद्र मिश्रा व पति अपूर्व ने 2 लाख रुपया और एक सोने की चेन की मांग कर दी।



दहेज की मांग पिता द्वारा पूरी नहीं कर पाने के कारण सास, ससुर और पति मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। सोनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 23 मई को सभी ने मिलकर डंडों से उसकी पिटाई कर घर से यह कहते हुए भगा दिया कि अपने पिता के घर से दो लाख रुपये व सोने की चैन लेकर आना तभी घर में घुसने देंगे। खाली हाथ लौटने पर जान से मार डालने की धमकी दी।

इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

यह HDI भारत की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे HDI भारत की टीम ने संपादित नहीं किया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें