Hardoi News: जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुरहाई गांव में एक युवक (21) का शव गांव के निकट खेत में लगे एक पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक राजकिशोर के पिता वीरेश ने पुत्र के आत्महत्या करने की बात कही है, जबकि मृतक की नाक से खून बह रहा था। मृतक राजकिशोर ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसको लेकर पुलिस एवं मृतक के पिता और परिजन कुछ बोलने से बच रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पाली थाना क्षेत्र के घुरहाई गांव रहने वाले वीरेश पुत्र बाबूराम रैदास ने बुधवार को थाने में प्रार्थना पत्र दिया जिसमे बताया गया कि उसका पुत्र राजकिशोर (21) दिमागी रूप से कमजोर था। बुधवार की सुबह राजकिशोर घर से बिना बताए कहीं चला गया। जब वह सुबह 8 बजे खेत देखने गया तो, देखा कि उसके खेत पर खड़े नीम के पेड़ में राजकिशोर का शव लटक रहा था।
सूचना मिलते ही पाली थाना के उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक राजकिशोर के नाक से खून बह रहा था लेकिन पिता ने सिर्फ आत्महत्या करने की बात कही गई है। राजकिशोर ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की, उसके साथ क्या घटना घटित हुई इसको लेकर हर कोई कुछ बोलने से बच रहा है। फिलहाल पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: शाहबाद के एक मंदिर में मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत