Hardoi News: आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु स्थापित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सी विजिल ऐप पर प्राप्त शिकायतों का 100 मिनट के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों को तत्काल सम्बंधित एफएसटी को भेजा जाये। कंट्रोल रूम के जारी किये गए नंबर व 1950 पर प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया जाये तथा निस्तारण हेतु सम्बंधित को तुरंत भेजा जाये। इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला।
इस अवसर पर कंट्रोल रूम के सहायक नोडल अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने किया कोषागार का निरीक्षण
इसके अलावा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कोषागार के डबल लॉक व सिंगल लॉक में उपलब्ध स्टॉम्प व कैश आदि के अवशेषों का वार्षिक सत्यापन भी किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार के रजिस्टर व दस्तावेजों आदि की जांच की।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही हुयी मौत, चालक फरार
- Hardoi News: हरदोई में बेख़ौफ़ बदमाश, चीनी मिल के सामने से लूटा ट्रैक्टर-ट्राली
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत