Hardoi News: जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किसान की धारदार हथियार और ईंट से कूचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। किसान का शव खेत में चारपाई पर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलसरहिलन गांव के रहने वाले 32 वर्षीय बबलू खेती करता था। मृतक के पिता राजकुमार ने बताया बबलू मंगलवार रात लगभग 10 बजे गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत में मूंगफली की फसल की रखवाली करने के लिए गया था। जब वह बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे खेत गया, तो बबलू का शव चारपाई पर पड़ा मिला।
बबलू के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था और चेहरे और सिर को ईंट से कुचला गया था। मौके पर खून से लथपथ ईंट भी पड़ी मिली। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मृतक बबलू के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस जांच में जुट गयी है.
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पेड़ से लटकता मिला 21 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत