HomeहरदोईHardoi News: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का रुपये का इनामी...

Hardoi News: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का रुपये का इनामी गिरफ्तार

Hardoi News: शहर कोतवाली पुलिस ने गैंग्स्टर एक्ट में वांछित 15000 रुपये के इनामी बदमाश को पिहानी के भैंसटा नदी पर बने पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा पिहानी के मोहल्ला खुरमुली के रहने वाले जीशान के खिलाफ शहर कोतवाली में गैंग्स्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जीशान की गिरफ्तारी की लगातार प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन वह फरार था।



शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पिहानी के पास भैंसटा नदी पर बने पुल के निकट घेराबंदी कर जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी जीशान के खिलाफ शहर कोतवाली में एनडीपीएस का भी मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल संजय पांडेय, निरीक्षक हरिनाम सिंह, दीवान रिंकू कुमार और सिपाही राजेंद्र कुमार और गौरव कुमार शामिल रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें