Home हरदोई Hardoi News: खुशखबरी: जाम से मिलेगी निजात 805 करोड़ से जल्द बनेंगे...

Hardoi News: खुशखबरी: जाम से मिलेगी निजात 805 करोड़ से जल्द बनेंगे तीन बाईपास

हरदोई। शाहजहांपुर से लखनऊ रोड तक बनने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के 51.43 किलोमीटर फोर लेेन मार्ग में तीन बाईपास बनने के लिए तैयार है. फोर लेेन मार्ग के लिए 805.16 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाया गया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस कार्य को कराए जाने की जिम्मेदारी आरसीएल (राज कार्पोरेट लिमिटेड) को सौंपी है। बताया जा रहा है जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है। एनएचएआई ने यहां पर शाहजहांपुर की ओर से लखनऊ तक के मार्ग को फोरलेन कराने की स्वीकृति दी है।

इसके लिए पैकेज भी तय किए हैं। पैकेज में शाहजहांपुर की ओर से सरदार नगर से शाहाबाद देहात और बेहटा गोकुल और शाहजहांपुर मार्ग पर कोर्रिया से लखनऊ रोड पर खेतुई के निकट मदारा तक बाईपास को शामिल किया गया है।
तीनों बाईपास बन जाने से शाहाबाद, बेहटा गोकुल और हरदोई शहर को बड़े वाहनों के प्रवेश से छुटकारा मिल जाएगा।

बड़े वाहनों के प्रवेश न होने से इन स्थानों पर जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। हरदोई से होकर अन्य जनपदों को जाने वाले यात्रियों को भी अपने वाहन शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी, और वह बाईपास के रास्ते सीधे शहर के बाहर से निकल जायेगे। बाईपास के लिए जमीन ली जा चुकी है।

बताया गया कि आरसीएल की ओर से एनएचएआई के इस्टीमेट 805.16 करोड़ के काम की निविदा हासिल की गई है। अब एनएचएआई की ओर से लेटर ऑफ ऑफर (एलओए) दिया जाना शेष रह गया है। लेटर मिलते ही कार्य शुरू होने की सम्भावना है.

NHAI के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि शाहाबाद की ओर से बनने वाले 51 किलोमीटर लंबाई के मार्ग में तीन बाईपास स्वीकृत हुए हैं। इसमें शाहाबाद में 7.139 किलोमीटर, बेहटा गोकुल में 2.87 किलोमीटर और हरदोई शहर के बाहर से 15.741 किलोमीटर लंबाई के बाईपास बनवाए जाने शामिल हैं। – मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...