HomeहरदोईHardoi News: खुशखबरी: जाम से मिलेगी निजात 805 करोड़ से जल्द बनेंगे...

Hardoi News: खुशखबरी: जाम से मिलेगी निजात 805 करोड़ से जल्द बनेंगे तीन बाईपास

हरदोई। शाहजहांपुर से लखनऊ रोड तक बनने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के 51.43 किलोमीटर फोर लेेन मार्ग में तीन बाईपास बनने के लिए तैयार है. फोर लेेन मार्ग के लिए 805.16 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाया गया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस कार्य को कराए जाने की जिम्मेदारी आरसीएल (राज कार्पोरेट लिमिटेड) को सौंपी है। बताया जा रहा है जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है। एनएचएआई ने यहां पर शाहजहांपुर की ओर से लखनऊ तक के मार्ग को फोरलेन कराने की स्वीकृति दी है।

इसके लिए पैकेज भी तय किए हैं। पैकेज में शाहजहांपुर की ओर से सरदार नगर से शाहाबाद देहात और बेहटा गोकुल और शाहजहांपुर मार्ग पर कोर्रिया से लखनऊ रोड पर खेतुई के निकट मदारा तक बाईपास को शामिल किया गया है।
तीनों बाईपास बन जाने से शाहाबाद, बेहटा गोकुल और हरदोई शहर को बड़े वाहनों के प्रवेश से छुटकारा मिल जाएगा।

बड़े वाहनों के प्रवेश न होने से इन स्थानों पर जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। हरदोई से होकर अन्य जनपदों को जाने वाले यात्रियों को भी अपने वाहन शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी, और वह बाईपास के रास्ते सीधे शहर के बाहर से निकल जायेगे। बाईपास के लिए जमीन ली जा चुकी है।

बताया गया कि आरसीएल की ओर से एनएचएआई के इस्टीमेट 805.16 करोड़ के काम की निविदा हासिल की गई है। अब एनएचएआई की ओर से लेटर ऑफ ऑफर (एलओए) दिया जाना शेष रह गया है। लेटर मिलते ही कार्य शुरू होने की सम्भावना है.

NHAI के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि शाहाबाद की ओर से बनने वाले 51 किलोमीटर लंबाई के मार्ग में तीन बाईपास स्वीकृत हुए हैं। इसमें शाहाबाद में 7.139 किलोमीटर, बेहटा गोकुल में 2.87 किलोमीटर और हरदोई शहर के बाहर से 15.741 किलोमीटर लंबाई के बाईपास बनवाए जाने शामिल हैं। – मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना