हरदोई। शाहजहांपुर से लखनऊ रोड तक बनने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के 51.43 किलोमीटर फोर लेेन मार्ग में तीन बाईपास बनने के लिए तैयार है. फोर लेेन मार्ग के लिए 805.16 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाया गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस कार्य को कराए जाने की जिम्मेदारी आरसीएल (राज कार्पोरेट लिमिटेड) को सौंपी है। बताया जा रहा है जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है। एनएचएआई ने यहां पर शाहजहांपुर की ओर से लखनऊ तक के मार्ग को फोरलेन कराने की स्वीकृति दी है।
- यह भी पढ़ें –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
इसके लिए पैकेज भी तय किए हैं। पैकेज में शाहजहांपुर की ओर से सरदार नगर से शाहाबाद देहात और बेहटा गोकुल और शाहजहांपुर मार्ग पर कोर्रिया से लखनऊ रोड पर खेतुई के निकट मदारा तक बाईपास को शामिल किया गया है।
तीनों बाईपास बन जाने से शाहाबाद, बेहटा गोकुल और हरदोई शहर को बड़े वाहनों के प्रवेश से छुटकारा मिल जाएगा।
बड़े वाहनों के प्रवेश न होने से इन स्थानों पर जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। हरदोई से होकर अन्य जनपदों को जाने वाले यात्रियों को भी अपने वाहन शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी, और वह बाईपास के रास्ते सीधे शहर के बाहर से निकल जायेगे। बाईपास के लिए जमीन ली जा चुकी है।
बताया गया कि आरसीएल की ओर से एनएचएआई के इस्टीमेट 805.16 करोड़ के काम की निविदा हासिल की गई है। अब एनएचएआई की ओर से लेटर ऑफ ऑफर (एलओए) दिया जाना शेष रह गया है। लेटर मिलते ही कार्य शुरू होने की सम्भावना है.
NHAI के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि शाहाबाद की ओर से बनने वाले 51 किलोमीटर लंबाई के मार्ग में तीन बाईपास स्वीकृत हुए हैं। इसमें शाहाबाद में 7.139 किलोमीटर, बेहटा गोकुल में 2.87 किलोमीटर और हरदोई शहर के बाहर से 15.741 किलोमीटर लंबाई के बाईपास बनवाए जाने शामिल हैं। – मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi news: गुंडों ,माफियाओं और अराजकता तत्वों को पनपने ही नहीं दिया: नरेश अग्रवाल
- Hardoi News: राज्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के लिए सेंकी रोटियां. जाने पूरा मामला
- Hardoi News: फर्जीवाड़ा: 23 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, फर्जी तरीके से आवास योजना का लिया था लाभ