HomeहरदोईHardoi News: भाई की हत्या में बड़े भाई और भाभी को आजीवन...

Hardoi News: भाई की हत्या में बड़े भाई और भाभी को आजीवन कारावास

Hardoi News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने अपने एक जजमेंट में 7 सात साल पुराने एक मामले में पैसों के लिए अपने भाई की हत्या करने के मामले में भाई और भाभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जज ने दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव रहने वाले बृजनंदन और उसकी पत्नी मुन्नी देवी पर 19 मई 2017 को भाई वीरेंद्र को जहर देकर मार डालने की रिपोर्ट वीरेंद्र की पत्नी शीला ने थाने में दर्ज कराई थी। तहरीर में बताया कि उसके जेठ-जेठानी ने पैसों के लेनदेन को लेकर उसके पति को जहर दे दिया था। पुलिस मामले की विवेचना के बाद कोर्ट में दोनों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।



जज राजकुमार सिंह ने अदालत के समक्ष पेश हुए सबूत के आधार पर और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपितों पर हत्या का जुर्म साबित पाया। इस पर उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें