HomeहरदोईHardoi news: किडनैपिंग और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Hardoi news: किडनैपिंग और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Hardoi news: यूपी के हरदोई में किशोरी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग को पुलिस ने रूपापुर चौराहे पर धर दबोचा है। बीती 12 मई को किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

हरदोई जिले के पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि 12 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक किशोरी ने पिता ने तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को सांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी भगा ले गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की थी। 14 मई को पाली के रामलीला चौराहे से नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद करके कोर्ट में उसके बयान कराए और मेडिकल परीक्षण भी कराया। कोर्ट में दिए बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा 376 एवं पाक्सो एक्ट को जोड़ा।

बाल सुधार गृह भेजा गया आरोपी

शनिवार सुबह को पाली थाने के उपनिरीक्षक राम अवतार अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ रूपापुर चौराहे से आरोपी बाल अपचारी को पकड़ लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी नाबालिग है इसीलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना