Hardoi news: यूपी के हरदोई में किशोरी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग को पुलिस ने रूपापुर चौराहे पर धर दबोचा है। बीती 12 मई को किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।
हरदोई जिले के पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि 12 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक किशोरी ने पिता ने तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को सांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी भगा ले गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की थी। 14 मई को पाली के रामलीला चौराहे से नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद करके कोर्ट में उसके बयान कराए और मेडिकल परीक्षण भी कराया। कोर्ट में दिए बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा 376 एवं पाक्सो एक्ट को जोड़ा।
बाल सुधार गृह भेजा गया आरोपी
शनिवार सुबह को पाली थाने के उपनिरीक्षक राम अवतार अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ रूपापुर चौराहे से आरोपी बाल अपचारी को पकड़ लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी नाबालिग है इसीलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत