HomeहरदोईHardoi News: सीज अवैध अस्पताल के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,...

Hardoi News: सीज अवैध अस्पताल के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Hardoi News: शाहाबाद में अवैध रूप से चल रहे एक अवैध अस्पताल के संचालक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद संचालक को जेल भेज दिया गया।

शाहाबाद में वासितनगर मार्ग पर अवैध रूप से लाइफ केयर सेंटर नाम से अस्पताल संचालित किए जाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली थी। उसके बाद 16 मई को सीएचसी शाहाबाद के अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार दीक्षित के नेतृत्व में नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा, नीरज राजपूत औरा सुरेंद्र कुमार की टीम ने लाइफ केयर सेंटर अस्पताल पर छापा मारा था।

अस्पताल में मौके से 530 MG प्रतिबंधित डाइजापॉम के इंजेक्श बरामद हुए थे। बड़ी संख्या में इंजेक्शन की खाली बोतल, बीपी मशीन, ग्लूकाेमीटर आदि भी बरामद हुए थे। उसके बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया था।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार दीक्षित ने मोहल्ला गिगियानी रहने वाले विपिन वर्मा के खिलाफ बिना पंजीकरण के अस्पताल चलाने और प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस ने विपिन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना