हरदोई: शहर कोतवाली क्षेत्र में सर्राफ व्यापारी की बुधवार की रात ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। आज सुबह बावन मार्ग पर नहर के पास एक व्यापारी का शव पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए। जानकारी से पता चला कि शव राहुल गुप्ता (38) निवासी बावन चुंगी का था ।
परिजनों ने बताया कि राहुल बुधवार की रात अपने चचेरे भाई के साथ घर से निकले थे। सुबह बावन मार्ग पर नहर के पास उनका शव पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के सिर पर चोटों के निशान थे, जिससे प्रतीत होता है कि ईंट से सिर कुचलकर हत्या की गई।
एसपी ने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों से पूंछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोईः पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज, 6 गिरफ्तार
- SDO, JE, SSO और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला?
- 4 वर्षीय मासूम से युवक ने फूल तोड़ने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म