HomeहरदोईHardoi News: सर्राफ व्यापारी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या

Hardoi News: सर्राफ व्यापारी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या

हरदोई: शहर कोतवाली क्षेत्र में सर्राफ व्यापारी की बुधवार की रात ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। आज सुबह बावन मार्ग पर नहर के पास एक व्यापारी का शव पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए। जानकारी से पता चला कि शव राहुल गुप्ता (38) निवासी बावन चुंगी का था ।

परिजनों ने बताया कि राहुल बुधवार की रात अपने चचेरे भाई के साथ घर से निकले थे। सुबह बावन मार्ग पर नहर के पास उनका शव पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के सिर पर चोटों के निशान थे, जिससे प्रतीत होता है कि ईंट से सिर कुचलकर हत्या की गई।



एसपी ने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों से पूंछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें