Home हरदोई Hardoi News: स्लीपर बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 मौसेरे भाइयों...

Hardoi News: स्लीपर बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 मौसेरे भाइयों की हुई मौत

सांडी/हरदोई: जगदीशपुर से सांडी रोड पर थाना क्षेत्र में निकट पक्षी विहार के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक बाइक समेत बस में फंसकर करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सड़क हादसा शुक्रवार की शाम 6.30 बजे के करीब हुआ।

लोगों के अनुसार, बाइक सवार दो युवक सांडी कस्बा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान दिल्ली जा रही स्लीपर बस ने मोटर झील के पास पक्षी विहार के सामने मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार दो युवक मौसेरे भाई थे.

हादसे के स्थान पर एक आधार कार्ड मिला है। जिसमें जनपद कन्नौज मियागंज के मेहंदीपुर निवासी राजकुमार पुत्र सुदर्शन लिखा है। वहीं, उसका मौसेरा भाई सालिगराम बाइक समेत बस में फंस गया और लगभग 100 मीटर तक घिसटता रहा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ एसआई रामानंद मिश्रा ने बताया कि मोटरसाईकिल सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।