HomeहरदोईHardoi News: स्लीपर बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 मौसेरे भाइयों...

Hardoi News: स्लीपर बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 मौसेरे भाइयों की हुई मौत

सांडी/हरदोई: जगदीशपुर से सांडी रोड पर थाना क्षेत्र में निकट पक्षी विहार के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक बाइक समेत बस में फंसकर करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सड़क हादसा शुक्रवार की शाम 6.30 बजे के करीब हुआ।

लोगों के अनुसार, बाइक सवार दो युवक सांडी कस्बा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान दिल्ली जा रही स्लीपर बस ने मोटर झील के पास पक्षी विहार के सामने मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार दो युवक मौसेरे भाई थे.



हादसे के स्थान पर एक आधार कार्ड मिला है। जिसमें जनपद कन्नौज मियागंज के मेहंदीपुर निवासी राजकुमार पुत्र सुदर्शन लिखा है। वहीं, उसका मौसेरा भाई सालिगराम बाइक समेत बस में फंस गया और लगभग 100 मीटर तक घिसटता रहा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ एसआई रामानंद मिश्रा ने बताया कि मोटरसाईकिल सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें