HomeहरदोईHardoi news: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 4 घायल, गांव में तैनात...

Hardoi news: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 4 घायल, गांव में तैनात की गई कई थानों की पुलिस

हरदोई। बरनई चतरखा गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद तथा 52 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें; ‘कॉफी विद करण 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी ने मानी प्यार में होने की बात



बरनई चतरखा गांव निवासी शिवकुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह गुरुवार को अपनीं पत्नी मीनू एवं छोटी बहू कल्पना के साथ मौजूद था। तभी गांव के राजन, बड़क्के, राजपाल सहित दर्जनों लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरे पक्ष से राजन पुत्र गोपाल ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके गांव के शिवकुमार, प्रमोद कुमार सहित 12 अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गया है।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 22 नामजद व 52 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, वहीं बवाल के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरपालपुर, अरवल, लोनार समेत तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें