Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 12 वर्ष के एक बच्चे के गले में 7 साल से फंसा 5 रुपये का सिक्का सर्जरी कर निकालने का मामला प्रकाश में आया है। यह बच्चा पीलिया के उपचार के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां एक्स-रे में सिक्का देखा गया। परिजनों ने बताया कि बच्चे ने सात साल पहले गलती से सिक्के को निगल लिया था।
सर्जरी करने वाले डॉ. विवेक सिंह ने कहा कि सिक्का गलने लगा था। इससे लगता है कि यह काफी पहले फंसा होगा। सर्जरी के बाद बच्चा बिलकुल स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती है।
हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के मुरलीपुरवा गांव रहने वाले महेश किसान हैं। उनका 12 साल का बेटा अंकुल ने चार जून को गले में दर्द की शिकायत की। इस पर उसके बाबा अजय उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। ईएनटी सर्जन डॉ. विवेक सिंह ने गले का चेकअप करने के बाद पूछताछ की।
परिजनों ने बताया कि अंकुल ने 7 साल पहले सिक्का निगल लिया था लेकिन उसे कोई तकलीफ नहीं थी। डॉ. विवेक ने अंकुल के गले का एक्स-रे कराया, जिसमें सिक्का नजर आ गया। बुधवार को दूरबीन विधि से सर्जरी करके अंकुल के गले में फंसा सिक्का निकाला गया। यह साल 2010 का पांच रुपये का सिक्का था। डॉक्टरों टीम में सर्जन डॉ. विवेक के अलावा डॉ. विकास चंद्र शामिल थे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत