Hardoi News: हरदोई में चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। अब चोरों की गतिविधियाँ भी हाईटेक हो चुकी हैं। पहले जहां चोर पैदल या बाइक से चोरी करते थे, वहीं अब वे कार का इस्तेमाल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालिया मामला भी इसी तरह का है, जिसमें चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।
गुरुवार रात को हरदोई शहर के असेंबली आफ गार्डन स्कूल के पास स्थित गली में एक सफ़ेद रंग की ग्रैंड विटारा कार चोरी हो गई। चोर स्वयं कार में आए और गली में खड़ी कार को लेकर फरार हो गए। जब वाहन मालिक तरुण कुमार शुक्ला ने सुबह गली में अपनी कार को नहीं देखा, तो उन्होंने पास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह से कार को चुरा कर ले जाते हैं। यह घटना दर्शाती है कि चोरों को न तो पुलिस का डर था और न ही आम जनता का कोई खौफ था।
यह भी पढ़ें –जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हरदोई पुलिस अभी तक पिहानी, मल्लावां और हरदोई शहर में हुई कई चोरियों के मामलों को सुलझा नहीं पाई है। अब चोर चार पहिया वाहनों का उपयोग करके चोरी कर रहे हैं, जिससे उनकी पहचान और पकड़ना पुलिस और आम जनता दोनों के लिए मुश्किल हो गया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
- Hardoi News: हरदोई के इन 10 गांवों में बनेगी डामर सड़कें
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत