Hardoi News: हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में प्रताप नगर-संडीला मार्ग पर बाइक सवार दंपती को अज्ञात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घायल दंपती को पहले सीएचसी कोथावां ले जाया गया दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पति की मौत हो गई।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के नयागांव देवरिया पश्चिमी रहने वाले 40 वर्षीय सरजू लाल खेतीवारी का काम करता था। गुरुवार को वह अपनी पत्नी 38 वर्षीय शशि वर्मा के साथ बाइक से बेनीगंज स्थित किसी काम से बैंक गया था। बैंक बंद होने कारण वह वापस अपने घर जा रहा था। प्रतापनगर-संडीला मार्ग पर भोला धर्मकांटा के निकट अज्ञात तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों पति पत्नी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पुलिस टीम ने दोनों को सीएचसी कोथावां पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में सरजू की उपचार के दौरान मौत हो गई। बेनीगंज कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि उक्त घटना संज्ञान में है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पेड़ से लटकता मिला 21 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत