HomeहरदोईHardoi News: वोट डालने गए वोटर की मतदान केंद्र पर ही हार्ट...

Hardoi News: वोट डालने गए वोटर की मतदान केंद्र पर ही हार्ट अटैक से मौत

Hardoi News: हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के दोबरा रहने वाले 48 वर्षीय राजू शुक्ला कोथावां में पान की दुकान चलाता था। उसका वोट मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के बालामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शेरबहादुरपुर में बने मतदान केंद्र पर था।



सोमवार दोपहर वह वोट डालने के लिए प्राथमिक विद्यालय शेरबहादुरपुर पोलिंग बूथ पर गया था। वोट डालने के बाद मतदान कक्ष से बाहर निकलते ही वह लड़खड़ाकर गिर गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसे कुर्सी पर बैठाने की कोशिश की, लेकिन वह बैठ नहीं पाया।

तुरंत उसे पहले सीएचसी कोथावां और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजू निशक्त था और उसकी पत्नी सीमा भी दोनों पैरों से निशक्त है। बेनीगंज कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा अगर परिवार के लोग कहेंगे तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें