HomeहरदोईHardoi News: प्यार में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ...

Hardoi News: प्यार में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

Hardoi : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो सच्चाई ने सबको चौंका दिया जांच में पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक युवक की पत्नी का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध थे इसी के चलते युवक की हत्या की गयी।

इस मामले में पिहानी थाना एरिया के इंस्पेक्टर धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि लखीमपुर खीरी की निवासी प्रीति ने अपने प्रेमी सर्वेश के साथ मिलकर अपने पति प्रमोद शुक्ला की हत्या कर शव पिहानी के मनिकापुर के पास फेंक दिया था।

पुलिस के अनुसार सर्वेश हिस्ट्रीशीटर है। सर्वेश की प्रमोद से दोस्ती होने के कारण उसके घर आना – जाना था। इस बीच उसका प्रीति से अवैध सम्बन्ध हो गए।
 
पुलिस के अनुसार जब प्रमोद को दोनों पर शक हुआ तो उसने प्रीति के साथ मारपीट की। इससे बात से नाराज प्रीति ने प्रेमी सर्वेश के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की योजना बना डाली। पुलिस ने बताया कि सर्वेश और प्रमोद दोनों सआदतनगर मेला देखने आए। लौटते समय रास्ते में दोनों ने शराब पी। फिर दोनों के बीच प्रीति को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो सर्वेश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार प्रीति ने शव की शिनाख्त कर सिर्फ हादसे का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुयी उसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। इस दौरान प्रीति और सर्वेश की फोन कॉल को भी खंगाला गया तो शक और मजबूत हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना