HomeहरदोईHardoi News: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस ने कब्र से खोदवाया...

Hardoi News: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस ने कब्र से खोदवाया शव

Hardoi News: हरदोई जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के मढ़ापुरवा में चार मई की रात संदिग्ध हालात में एक युवक की मौत हो गयी थी उसी मामले में अब नया मोड़ आया गया है।

मृतक के भाई ने प्रेम-प्रसंग में अपने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कब्रिस्तान से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



मढ़ापुरवा रहने वाले 42 वर्षीय अप्पा उर्फ काबिल वेटर का काम करता था। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार था। अप्पा के भाई गुड्डू के अनुसार चार मई की देर रात अप्पा घर के अंदर ही मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने समझा कि बीमारी के कारण मौत हुई है। पांच मई को उसे गरीबपुरवा स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।

इसी दौरान परिजनों को पता चला कि अप्पा की हत्या परिवार के ही एक युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां पिलाकर अप्पा को बेहोश कर देने और फिर गमछे से गला दबाकर हत्या करने की बात कही है।

घटना की पूरी जानकारी परिजनों ने देहात कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ करने के बाद परिजनों की मौजूदगी में बुधवार को शव कब्रिस्तान से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार परिवार के युवक ने प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की बात कबूली है। प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली अनिल कुमार सैनी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें