HomeहरदोईHardoi News: घर में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी...

Hardoi News: घर में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

हरदोई। बताया जा रहा है लालपालपुर के मजरा कनेहटा गांव में एक व्यक्ति को पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। और आरोपी शव को घर के बाहर फेंककर फरार हो गया। सुबह शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पहले तो पुलिस मामले को संदिग्ध मानती रही, लेकिन पोस्टमार्टम में पीटकर हत्या की पुष्टि होने बाद जाँच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपालपुर के मजरा कनेहटा निवासी 30 वर्षीय सुधीर पुत्र बेचेलाल मजदूरी करता था। बताया जाता है गांव के ही एक युवक से सुधीर की दोस्ती थी। बताते हैं कि बुधवार देर रात दोनों को साथ-साथ देखा गया था। गुरुवार की सुबह सुधीर का शव उसी दोस्त के घर के बाहर मिला।

सुधीर की मां गंगावती का आरोप है कि दोस्त ने उसके बेटे को बहाने से अपने घर ले जा कर बेरहमी से पीट कर मार डाला है और शव को घर से बाहर फेंक कर कहीं फरार हो गया है। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुधीर के शरीर पर चार चोटों की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार उसकी तीन पसलियां टूटी पाई गई हैं। सिर व कंधे में भी चोट है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना