हरदोई। बताया जा रहा है लालपालपुर के मजरा कनेहटा गांव में एक व्यक्ति को पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। और आरोपी शव को घर के बाहर फेंककर फरार हो गया। सुबह शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पहले तो पुलिस मामले को संदिग्ध मानती रही, लेकिन पोस्टमार्टम में पीटकर हत्या की पुष्टि होने बाद जाँच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपालपुर के मजरा कनेहटा निवासी 30 वर्षीय सुधीर पुत्र बेचेलाल मजदूरी करता था। बताया जाता है गांव के ही एक युवक से सुधीर की दोस्ती थी। बताते हैं कि बुधवार देर रात दोनों को साथ-साथ देखा गया था। गुरुवार की सुबह सुधीर का शव उसी दोस्त के घर के बाहर मिला।
सुधीर की मां गंगावती का आरोप है कि दोस्त ने उसके बेटे को बहाने से अपने घर ले जा कर बेरहमी से पीट कर मार डाला है और शव को घर से बाहर फेंक कर कहीं फरार हो गया है। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुधीर के शरीर पर चार चोटों की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार उसकी तीन पसलियां टूटी पाई गई हैं। सिर व कंधे में भी चोट है।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi news: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक की मौके पर ही मौत , 3 लोग घायल
- नगर निकाय चुनाव: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूपी सरकार को बड़ी राहत
- Hardoi news: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की राजस्व एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक
- Hardoi News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, युवती की गला दबाकर की गई थी हत्या, दरिंदो ने प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था